रांची : प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाले सीसीएल कमांड एरिया के 120 युवकों का प्लेसमेंट हुआ है. शुक्रवार को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित विचार मंच में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्लास्टिक इंजीनियरिंग में यह प्रशिक्षण कोल इंडिया एवं सीपेट के मध्य प्रशिक्षण अनुबंध के अंतर्गत आयोजित किया गया.
Advertisement
युवा ही झारखंड के ब्रांड अंबेसडर होंगे
रांची : प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाले सीसीएल कमांड एरिया के 120 युवकों का प्लेसमेंट हुआ है. शुक्रवार को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित विचार मंच में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्लास्टिक इंजीनियरिंग में यह प्रशिक्षण कोल इंडिया एवं सीपेट के मध्य प्रशिक्षण अनुबंध के अंतर्गत आयोजित किया गया. जिसमें […]
जिसमें सीसीएल द्वारा अपने कमांड क्षेत्रों के 120 युवाओं को छह माह के प्रशिक्षण के लिए नामांकन कराया गया था. बैच के सभी युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से देश के विभिन्न प्लास्टिक कंपनियों में रोजगार प्राप्त हुआ है. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने सभी लाभुकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यही युवा झारखंड के ब्रांड अंबेसडर हैं. राज्य की छवि निर्माण इन्हीं युवाओं से होना है.
सीसीएल इस वर्ष अपने परियोजना प्रभावित परिवारों एवं कर्मियों के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, रोज़गार एवं पर्यावरण पर विशेष बल दे रहा है. सिपेट के निदेशक एके राव ने उपस्थित सभी को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्थान के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने संस्थान में दिये जा रहे प्रशिक्षण के साथ-साथ सुविधाअों के बारे में भी बताया. श्री राव ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने प्रशिक्षुओं को अधिक से अधिक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दे. इस मौके पर निदेशक तकनीकी वीके श्रीवास्तव, सीसीएल सीवीओ एके श्रीवास्वत, महाप्रबंधक एके सिंह, एसके सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement