रांची : अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क व भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा 11 और 12 जनवरी को आत्मनिर्भरता: रोजी रोजगार पर एचपीडीसी सभागार, बहुबाजार में प्री-कांग्रेस का आयोजन किया गया है़ इस बाबत विकास मैत्री सभागार में जानकारी देते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी, प्रो एआई खान, अनूप, हेमंत कुमार जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, सोनू साव, किशोर मुर्मू, संजीत भंडारी, आलम अंसारी, उदय कुमार मोची ने कहा कि कार्यक्रम दिन के 11 बजे शुरू होगा़ अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क यह महसूस करता है कि भारत में रोजी रोटी के लिए वैकल्पिक मॉडल पर काम करने की जरूरत है़
Advertisement
भारत में रोजी-रोजगार पर काम करने की है जरूरत
रांची : अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क व भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा 11 और 12 जनवरी को आत्मनिर्भरता: रोजी रोजगार पर एचपीडीसी सभागार, बहुबाजार में प्री-कांग्रेस का आयोजन किया गया है़ इस बाबत विकास मैत्री सभागार में जानकारी देते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी, प्रो एआई खान, अनूप, […]
दो दिवसीय प्री-कांग्रेस में जाने-माने जन वैज्ञानिक डॉ डी रघुनंदन,अर्थशास्त्री प्रो सुरजीत मजूमदार व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के महासचिव डॉ केएन चटर्जी विचार रखेंगे़ उदघाटन सत्र की अध्यक्षता विनोबा भावे विवि के वीसी प्रो रमेश शरण करेंगे़ उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क का राष्ट्रीय कांग्रेस हर दो साल में आयोजित किया जाता है़ इस बार यह मई में भोपाल में होगा़
इससे पूर्व 10 विषयों में प्री-कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें से रांची में आत्मनिर्भरता रोजी रोजगार विषय पर हो रहा है़ विश्व बैंक के आंकडें के अनुसार भारत के एक तिहाई लोग गरीब है़ं 32़ 7 प्रतिशत आबादी ऐसी है, जो 1़ 25 डॉलर से भी कम में गुजारा करती है़ कार्यशक्ति में स्त्रियों की भागीदारी सिर्फ 23 प्रतिशत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement