रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक आरआइटी बिल्डिंग, कचहरी परिसर स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें इसकी उपसमिति, केंद्रीय सरना समिति के चुनाव की तिथि घोषित की गयी. यह चुनाव दो फरवरी को होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किये जायेंगे.
Advertisement
केंद्रीय सरना समिति का चुनाव दो फरवरी को
रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक आरआइटी बिल्डिंग, कचहरी परिसर स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें इसकी उपसमिति, केंद्रीय सरना समिति के चुनाव की तिथि घोषित की गयी. यह चुनाव दो फरवरी को होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किये जायेंगे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी सत्यनारायण लकड़ा ने बताया कि इस चुनाव […]
मुख्य चुनाव पदाधिकारी सत्यनारायण लकड़ा ने बताया कि इस चुनाव के लिए निर्वाचन आवेदन प्रपत्र प्राप्ति की तिथि 12 जनवरी, मतदाता सूची जमा करने की तिथि 19 जनवरी, मतदाता सूची प्रकाशित करने की तिथि 21 जनवरी, निर्वाचन प्रपत्र जमा करने की तिथि 23 जनवरी, आपत्ति दर्ज करने की तिथि 24 जनवरी, छंटनी की तिथि 25 जनवरी और चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि 26 जनवरी रखी गयी है़ बैठक में चुनाव पदाधिकारी माधो कच्छप, डॉ बिरसा उरांव, विद्यासागर केरकेट्टा, बानो मुंडा, रवि तिग्गा, संजय कुजूर, कुंदरसी मुंडा, प्रदीप तिर्की, राजू लकड़ा व बुधु भगत मौजूद थे़
सिरम टोली सरना स्थल में बैठक आज: विभिन्न आदिवासी सामाजिक व धार्मिक संगठनों की बैठक 11 जनवरी को केंद्रीय सरना स्थल, सिरम टोली में बुलायी गयी है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने बताया कि यह बैठक दिन के 1़ 30 बजे शुरू होगी.
सरना धर्म सम्मेलन कल
रांची : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला कार्यकारिणी समिति रांची व महिला प्रकोष्ठ रांची महानगर द्वारा 12 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित सरना धर्म सम्मेलन सह प्रार्थना सभा के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से है. बैठक की अध्यक्षता चंद्रदेव बलमुचु ने की. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सरना धर्म को मजबूती देना और समाज को धर्म, संस्कार के माध्यम से विकसित करना है, ताकि हमारा सरना धर्म – संस्कृति और व्यवस्था सुरक्षित रहे.
बैठक में अजीत उरांव, कैलाश उरांव, बिगु उरांव, छेदी मुंडा, गैना कच्छप, सीता खलखो, राजकुमारी उरांव, शुचिता बाड़ा, ललिता पन्ना, सावित्री कच्छप, पूजा तिग्गा, फूलो गाड़ी, तन्नु टोप्पो, सरिता गाड़ी, सुनील मुंडा, कैलाश तिर्की, विमल टोप्पो, चंदन हलधर पाहन, मुन्ना टोप्पो, बाबूलाल महली, पारस लकड़ा, मंगलनाथ उरांव व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement