21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के आदर्शों पर चलकर समाज को दें दिशा

रातू : फुटकलटोली स्थित जामिया अहले सुन्नत हज्जन समीरनलील बनात में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता मौलाना सलमान अहमद रजा खान ने शहीदों के आदर्शों पर चलकर समाज को दिशा देने का आह्वान किया. दहेज प्रथा जैसी […]

रातू : फुटकलटोली स्थित जामिया अहले सुन्नत हज्जन समीरनलील बनात में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता मौलाना सलमान अहमद रजा खान ने शहीदों के आदर्शों पर चलकर समाज को दिशा देने का आह्वान किया. दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही. वहीं सरकार की गलत नीतियों का एकजुट होकर विरोध करने की अपील की.

कांफ्रेंस को मौलाना नुमान अख्तर, फैजल जमाली, मौलाना इलियास फैजी, मौलाना मुमताज आलम मिसबाह ने भी संबोधित किया. समाज के विकास के लिए शिक्षा को जरूरी बताया. व्यवहारिक शिक्षा के साथ दीनी तालिम देने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरआन से की गयी. संचालन मौलाना गुलाम साबिर ने किया.
द्वितीय सत्र में आयोजित महिला कांफ्रेंस में महिलाओं से अपने बच्चे को शिक्षित करने की अपील की गयी. कांफ्रेंस में झारखंड, बिहार, बंगाल व उत्तर प्रदेश के उलेमाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर मदरसा के संस्थापक, झामुमो नेता सह प्रखंड अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष कमरुल हक ने 1100 लाचार, वृद्ध महिला-पुरुष को कंबल व गर्म वस्त्र प्रदान किया.
आयोजन में महमूद अंसारी, निसार अंसारी, असलम अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, बसीर अंसारी, सयुप अंसारी, तस्लीम अंसारी, हाजी शरीफ अंसारी, हाजी हजरत, फैयाज अंसारी, असफाक अंसारी, अनीसुल रहमान, नौशाद अंसारी, शमीम अंसारी, समीर अंसारी, अजमूल हक, हाजी ताज, नाजिम अंसारी, हासिम मंसूरी, जहूर अंसारी की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें