Advertisement
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोलीं सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना, जब परिवार से आयेगा फैसला, तब दुमका से चुनाव लड़ने के बारे सोचा जायेगा
लता रानी रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ दी है. राजनीतिक गलियारे में अटकलें लगायी जा रही हैं कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दुमका से पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. इन सभी विषयों पर प्रभात खबर ने श्रीमती सोरेन से बातचीत की. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. साथ […]
लता रानी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ दी है. राजनीतिक गलियारे में अटकलें लगायी जा रही हैं कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दुमका से पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. इन सभी विषयों पर प्रभात खबर ने श्रीमती सोरेन से बातचीत की. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़े पहलुओं को भी साझा किया. वहीं, लोगों को भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का सुझाव भी दिया. कहा : लोग मिलजुल कर झारखंड को सुंदर बनायें.
Qक्या आप दुमका सीट से चुनाव लड़ेंगी?
इस विषय पर मैं कुछ नहीं कह सकती, क्योंकि इस सवाल के जवाब के लिए मैं सही पर्सन नहीं हूं. हम सब जेएमएम परिवार से जुड़े हैं. यह नहीं जानती कि कल क्या होगा, नहीं होगा. मेरे ऊपर मेरा परिवार है. परिवार का जब फैसला आयेगा, तब देखा जायेगा.
Qराजनीति में आने के सवाल पर क्या कहेंगी?
मैं अपने स्कूल फर्स्ट मार्क से बहुत खुश हूं. जिम्मेदारी आपके पास कभी भी आ सकती है. आगे कोई भी ऐसी जिम्मेदारी आती है, तो मैं एक मजबूत महिला के रूप में खड़ी हूं.
Qपति चुनाव मैदान में थे, तो आप कितनी सक्रिय थीं?
सच कहूं, तो चुनाव में मुझ से ज्यादा जनता का सपोर्ट रहा. उन्होंने स्वयं बहुत मेहनत की. हां, पर मैं अपनी फीलिंग से उनको सपोर्ट करती थी. मेरी छोटी सी दुनिया है. उस दुनिया में जितना मुझ से हुआ मैंने किया. मैं लोगों को बताती थी, उनसे पूछती नहीं थी, कि उनको क्या करना है. मैं उन पर छोड़ देती थी, कि आपको क्या करना है.
Qहेमंत सोरेन सरकार से आप क्या उम्मीद करती हैं?
सरकार को बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. लोगों की छोटी-मोटी जरूरतों को देखना चाहिए. आमलोगों का जीवन सरल बनाना चाहिए. महिला सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. झारखंड का विकास हो, उसी दिशा मेें सरकार को काम करना चाहिए़
Qझारखंड की जनता को क्या संदेश देना चाहती हैं?
राज्य की जनता भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे. अपने कर्तव्यों को भी समझे. झारखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है़ इसको स्वच्छ रखना है. झारखंड को सुंदर बनाने में लोग अपनी भूमिका निभायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement