13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह, नड्डा समेत अन्य से मिले रघुवर दास

रांची/नयी दिल्ली : कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी ओम माथुर और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. रघुवर दास की ओर से प्रधानमंत्री से भी समय मांगा गया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. बताया गया कि यह शिष्टाचार […]

रांची/नयी दिल्ली : कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी ओम माथुर और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.

रघुवर दास की ओर से प्रधानमंत्री से भी समय मांगा गया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. बताया गया कि यह शिष्टाचार मुलाकात है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि रघुवर ने ओम माथुर और संगठन मंत्री के साथ विधानसभा में भाजपा के नेता और प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अपनी राय रखी. रघुवर दास की ओर से नेताओं के नाम भी बताये गये, लेकिन इस पर किसी तरह का अंतिम फैसला केंद्रीय पर्यवेक्षक के रांची जाने और विधायकों की राय लेने के बाद ही लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस मामले में पूरी समीक्षा करने के बाद ही पार्टी किसी निर्णय पर पहुंचेगी. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष का नेता चुन लिया जायेगा. विपक्ष के नेता के चुनाव में विधायकों की राय लेने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक जल्द ही रांची जायेंगे. उसके बाद नेता के नाम की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें