Advertisement
रांची : घुमाने के बहाने ले गये और बदला मन तो मांगा खर्चा
रांची : विद्यानगर निवासी छात्र चंदन कुमार के अपहर्ता दंपती विवेकानंद सिंह व संगीता उर्फ सोषण टोप्पो को सुखदेवनगर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया़ जयपुर से लाने के दौरान दोनों मुगलसराय से फरार हो गये थे़ बाद में पुलिस ने मुगलसराय से 40 किलोमीटर दूर स्थित मिर्जापुर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया […]
रांची : विद्यानगर निवासी छात्र चंदन कुमार के अपहर्ता दंपती विवेकानंद सिंह व संगीता उर्फ सोषण टोप्पो को सुखदेवनगर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया़ जयपुर से लाने के दौरान दोनों मुगलसराय से फरार हो गये थे़ बाद में पुलिस ने मुगलसराय से 40 किलोमीटर दूर स्थित मिर्जापुर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया था़ जेल जाने के पूर्व दंपती ने पुलिस को कहा कि वे लोग चंदन काे पहले अपने साथ बहला-फुसला कर घुमाने के बहाने ले गये थे, लेकिन राजस्थान जाने के बाद उनका मन बदल गया, तो उन्होंने खर्चा मांग लिया़ हालांकि विवेकानंद ने पुलिस को कहा कि उसने कभी भी दस लाख की मांग नहीं की थी़
खर्च के लिए कुछ पैसे मांगे थाे इधर छात्र के पिता ने दस लाख फिरौती मांगने की बात पुलिस को बतायी थी़ पुलिस का कहना है कि छात्र के पिता को किसी ने सिखाया था कि फिरौती की बात बताने पर पुलिस तुंरत सक्रिय होगी़ गौरतलब है कि 15 दिसंबर को लाल बाबू साव के किरायेदार दंपती विवेकानंद व संगीता ने उनके पुत्र चंदन कुमार का अपहरण कर लिया था और उसे दिल्ली होते हुए राजस्थान ले गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement