20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : सीसीएल में पूर्ण नियंत्रित ब्लास्टिंग विधियों पर प्रस्तुति

रांची : हैदराबाद स्थित कंपनी मेसर्स सिबी माइनिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने सीसीएल के काॅन्फ्रेंस हॉल में प्रबंधन के समक्ष पूर्ण नियंत्रित ब्लास्टिंग विधियों की जानकारी दी. कंपनी के एमडी सिबी लुकोस के अनुसार पूर्ण नियंत्रित ब्लास्टिंग में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 मीटर के करीब ब्लास्टिंग की जाती है. इस प्रक्रिया […]

रांची : हैदराबाद स्थित कंपनी मेसर्स सिबी माइनिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने सीसीएल के काॅन्फ्रेंस हॉल में प्रबंधन के समक्ष पूर्ण नियंत्रित ब्लास्टिंग विधियों की जानकारी दी.
कंपनी के एमडी सिबी लुकोस के अनुसार पूर्ण नियंत्रित ब्लास्टिंग में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 मीटर के करीब ब्लास्टिंग की जाती है. इस प्रक्रिया में न्यूनतम कंपन होता है. सीसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना और योजना) भोला सिंह, महाप्रबंधक (संचालन) आइसी मेहता, महाप्रबंधक एमवी राजिमवाले, निदेशक (तकनीकी संचालन) के सचिव केएस गायवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) एसवी मराठे आदि मौजूद थे.
सीसीएल ने 100 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा
रांची : सीसीएल दरभंगा हाउस परिसर स्थित विचार मंच हाॅल में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के 100 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा. कंपनी के बरकासयाल से 19 ,पिपरवार से सात, कथारा से 11, ढोरी से नौ, गिरिडीह से चार, अरगड्डा से छह, कुजू से 13, बीएंडके से छह, एनके से नौ, हजारीबाग से 11, रजरप्पा से चार एवं सीआरएस बरकाकाना से एक आश्रित को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर जीएम उमेश सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, वरीय प्रबंधक एमएच हक, एसओपी राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel