Advertisement
मेसरा : आरटीसी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद शुरू
मेसरा : बूटी पानी टंकी स्थित आरटीसी कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो ने मशाल जला कर किया. दो दिवसीय इस खेलकूद कार्यक्रम को जैक बोर्ड, सीबीएसइ बोर्ड व इंटर कॉलेज वर्ग में बांटा गया है. पहले दिन जैक बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के […]
मेसरा : बूटी पानी टंकी स्थित आरटीसी कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक डॉ रुद्र नारायण महतो ने मशाल जला कर किया. दो दिवसीय इस खेलकूद कार्यक्रम को जैक बोर्ड, सीबीएसइ बोर्ड व इंटर कॉलेज वर्ग में बांटा गया है. पहले दिन जैक बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के अंतर्गत नर्सरी से उच्च विद्यालय तक के विद्यार्थी खेलकूद में शामिल हुए. इनके लिए रिले दौड़, चेयर रेस, बिस्कुट रेस, कबड्डी के अलावे अन्य खेल स्पर्धा आयोजित की गयी. डॉ महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है, उसे निखारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खेल भावना से भाईचारा बढ़ता है.
खेल में बेहतर करियर के अलावा देश में अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्राप्त होता है. कार्यक्रम को जैक बोर्ड की प्राचार्य शांति चौधरी, सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार, चंद्र भूषण शर्मा, बसंत कुमार, रामदास महतो, गुणानिधि महतो, अनीता देवी, सीबीएसइ बोर्ड के प्राचार्य सुनील सिंह, सहायक शिक्षक, रामेश्वर महतो, उत्तम सिंह, गोवर्धन महतो, चंद्र महतो, रेवा महतो, संजू कुमारी, सीता रत्नम आभा ने भी संबोधित किया. मुख्य अतिथि ने सफल प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement