डीवीआर समझ सेटअप बॉक्स ले गये
रांची : बूटी मोड़ के समीप स्थित एक मॉल की दो दुकानों से चोरों ने हजारों रुपये चोरी कर ली. वहीं एक दुकान की शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया है.
मॉल की दुकान साहा पुस्तक मंदिर से 10 हजार नकद व दीपू फुटवेयर से छह-सात हजार नकद की चोरी हुई है. वहीं दूसरी ओर सृष्टि फैशन स्टोर का सिर्फ ताला तोड़ा गया है. इसके अलावा मॉल के पास ही स्थित पवन स्टोर से भी नकद की चोरी हुई है. इसके अलावा एसए क्लोथ नामक दुकान की शटर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है.
घटना की जानकारी सोमवार सुबह दुकान संचालकों को तब मिली, जब वे दुकान खोलने पहुंची. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सबसे पहले मामले की जांच करने पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे. इसके बाद सदर थाना की पुलिस पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने पवन स्टोर से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया है. जिसमें एक युवक शटर तोड़ कर दुकान में घुसता है और कैश काउंटर तोड़ कर रुपये निकाल लेता है.
इसके बाद जाते समय चोर ने सीसीटीवी कैमरा देखा लिया था. इस वजह से वह डीवीआर भी ले जाना चाहता था, ताकि फुटेज नहीं आये. लेकिन वह डीटीएच के सेटअप बॉक्स को डीवीआर समझ कर ले गया. हालांकि चोर ने किसी सामान की चोरी नहीं की है. उसका चेहरा मफलर से ढंका हुआ है. इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस स्थानीय लोगों से चोरी करनेवाले के बारे में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. साहा पुस्तक मंदिर के संचालक बंटी साहा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रविवार अहले सुबह 3.12 से आरंभ हुई थी. पुलिस भी देर रात दो बजे से लेकर 3.30 बजे इलाके में गश्ती पर थी.