Advertisement
गूगल ट्रेंड : झारखंड चुनाव नतीजे सबसे ज्यादा हुए सर्च
नयी दिल्ली : पिछले कई दिनों से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए)और एनआरसी को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन सोमवार (23 जनवरी, 2019) यह मुद्दा गूगल की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल नहीं रहा, क्योंकि यूजर्स का पूरा ध्यान झारखंड के नतीजों को जानने में लगा रहा. यही वजह है कि […]
नयी दिल्ली : पिछले कई दिनों से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए)और एनआरसी को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन सोमवार (23 जनवरी, 2019) यह मुद्दा गूगल की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल नहीं रहा, क्योंकि यूजर्स का पूरा ध्यान झारखंड के नतीजों को जानने में लगा रहा. यही वजह है कि सुबह से झारखंड चुनाव नतीजा गूगल ट्रेंड की लिस्ट में नंबर एक पर बना रहा. दूसरी तरफ गूगल पर डिटेंशन सेंटर को भी काफी सर्च किया गया.
हालांकि, गूगल ट्रेंड की डेली सर्च ट्रेंड सेक्शन में अब भी झारखंड इलेक्शन रिजल्ट नंबर एक पर बना हुआ है. वहीं, गूगल के प्लेटफॉर्म झारखंड के चुनाव से जुड़े कीवर्ड को 20 मिलियन (करीब 20 लाख) से ज्यादा सर्च किया गया़ इसके बाद यूजर्स ने फारमर डे, 2020 और भाजपा को सर्च किया़
रघुवर दास और हेमंत सोरेन को बराबर किया सर्च
यूजर्स गूगल पर झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास और झामुमो के हेमंत सोरेन को बराबर सर्च किया. दोपहर 3.07 बजे दोनों ही नेताओं को गूगल ट्रेंड पर 19 अंक मिले. हेमंत सोरेन की सर्चिंग सुबह 11 बजे करीब 100 सर्च प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर बनी रही.
सबसे ज्यादा इन्हें किया गया सर्च
– झारखंड से जुड़ी खबर – भाजपा से जुड़ी – सीटीइटी – एडिलेड स्ट्राइकर
– झारखंड इलेक्शन – इलेक्शन रिजल्ट झारखंड – झारखंड – जेएमएम – झारखंड न्यूज – इलेक्शन रिजल्ट – झारखंड रिजल्ट
गूगल पर सीएए-एनआरसी का मुद्दा गायब
सोमवार को सीएए-एनआरसी को लेकर हिंसक प्रदर्शन होने के बाद भी गूगल पर इस मुद्दे को सर्च नहीं किया गया. गूगल ट्रेंड पर सुबह से सिर्फ झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम ही चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement