मांडर : मांडर के मुड़मा चौक में शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी (50) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.एनएच-75 पर सड़क किनारे जब वे अपनी स्कॉर्पियो में सवार होने जा रहे थे, उसी दौरान वहां पहुंचे दो अपराधियों ने उनके सिर में काफी नजदीक से तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सुबोध नंद तिवारी मुड़मा के ही रहनेवाले थे. वे पेटी कांट्रैक्टर का काम करते थे. मृतक सुबोध नंद तिवारी अभी हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो के मांडर विधानसभा प्रभारी भी थे. उनके दो बच्चे हैं.
Advertisement
मुड़मा चौक पर झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या
मांडर : मांडर के मुड़मा चौक में शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सुबोध नंद तिवारी (50) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी.एनएच-75 पर सड़क किनारे जब वे अपनी स्कॉर्पियो में सवार होने जा रहे थे, उसी दौरान वहां पहुंचे दो अपराधियों ने उनके सिर में काफी नजदीक से […]
बताया जा रहा है कि सुबोध नंद तिवारी अपनी स्कॉर्पियो (जेएच 01 सी डब्ल्यू 4840) को सड़क किनारे खड़ी कर करीब एक घंटे से मुड़मा चौक पर थे. इस दौरान उन्होंने चौक में दोस्तों के साथ पान खाया और रोड क्रॉस कर दूसरे किनारे पर खड़ी स्कॉर्पियो पर बैठने के लिए जैसे ही गेट खोलने लगे, वहां पहुंचे दो युवकों ने उन्हें आवाज दी.
आवाज सुनकर जैसे ही वे उनकी ओर मुड़े, युवकों ने उनके सिर पर तड़ातड़ तीन गोलियां दाग दी. वहां से हथियार लहराते हुए दूसरी ओर बाइक लेकर पहले से ही तैयार साथियों के साथ बैठकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की दूसरी ओर इंतजार कर रहे उनके चार अन्य साथी बाइक को स्टार्ट कर रखे हुए थे. बाइक पर बैठने के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की और वहां से रांची की ओर भाग निकले.
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मुड़मा चौक में भगदड़ मच गयी. शुरू में लोगों ने सोचा कि चौक में कोई पटाखे फोड़ रहा है. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यहां गोली चली है और अपराधियों ने सुबोधनंद तिवारी की हत्या कर दी है. इसके बाद चौक की अधिकांश दुकानें बंद हो गयीं.
बाद में सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया और थाना ले जाकर थोड़ी देर बाद ही पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ग्रामीण एसपी ऋषभ झा भी मांडर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और थाने में मृतक के परिजनों से पूछताछ की.
प्रथम दृष्टया यह हत्या जमीन विवाद और व्यावसायिक कारणों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. जांच के बाद मामले का खुलासा होगा.
ऋषभ झा, ग्रामीण एसपी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement