Advertisement
सिल्ली : हाथी ने किसान को पटक कर मार डाला
सिल्ली : सिल्ली के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत भकुवाडीह निवासी माथुर लोहरा (55) को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक माथुर लोहरा अपने पुत्र सुभाष लोहरा के साथ बाइक से झालदा जा रहे थे. भकुवाडीह व पुसती के बीच जंगल में […]
सिल्ली : सिल्ली के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत भकुवाडीह निवासी माथुर लोहरा (55) को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला.
घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक माथुर लोहरा अपने पुत्र सुभाष लोहरा के साथ बाइक से झालदा जा रहे थे. भकुवाडीह व पुसती के बीच जंगल में सड़क पर अचानक एक हाथी आ धमका. उसे देख दोनों बाइक घुमा कर भागने लगे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़े.
सुभाष दौड़ने में असमर्थ अपने पिता को कंधे पर लेकर भागने लगा. इसी क्रम में हाथी नजदीक आ गया व माथुर लोहरा को अपनी चपेट में लेकर मार डाला. सुभाष ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिन के 11 बजे तक शव को प्रशासन को नहीं ले जाने दिया. दोपहर करीब 12 बजे रेंजर अतुलनीय विकास, थाना प्रभारी वासुदेव आचार्य, बीडीओ राजकुमार विश्वास मृतक के गांव पहुंचे. परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये मुआवजा दिया. शेष राशि कागजी कार्रवाई के बाद देने पर सहमति बनी. तब ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय महतो व विधायक नेपाल महतो भकुआडीह पहुंचे.
घटना की जानकारी ली. परिजनों को ढाढ़स बंधाया. सांसद व विधायक ने अधिकारियों को तुरंत जंगली हाथियोंं को भगाने की उचित व्यवस्था करने तथा ग्रामीणों को पटाखा व लाइट उपलब्ध कराने का आदेश दिया. सांसद ने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का घोषणा की. साथ ही प्रशासन की अोर से चार लाख रुपये दिये जाने की बात कही. मृतक माथुर लोहरा किसान थे. उनके पुत्र सुभाष लोहरा हुगली के कमलापुर में शिक्षक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement