Advertisement
झारखंड विस चुनाव : गलत को-ऑर्डिनेशन की वजह से 20 मिनट हवा में घूमता रहा बाबूलाल का हेलीकॉप्टर, सारठ में नहीं कर पाये सभा
आयोग में की शिकायत, देवघर जिला प्रशासन पर कार्रवाई की मांग रांची : देवघर जिला प्रशासन की ओर से गलत को-ऑर्डिनेशन की वजह से बुधवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर 20 मिनट तक हवा में चक्कर काटा. हेलीकॉप्टर में सारठ के पालाजोरी में ही रिफ्यूलिंग होनी थी. सभा […]
आयोग में की शिकायत, देवघर जिला प्रशासन पर कार्रवाई की मांग
रांची : देवघर जिला प्रशासन की ओर से गलत को-ऑर्डिनेशन की वजह से बुधवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर 20 मिनट तक हवा में चक्कर काटा. हेलीकॉप्टर में सारठ के पालाजोरी में ही रिफ्यूलिंग होनी थी. सभा स्थल की तलाश में फ्यूल कम होने की वजह से किसी तरह बाबूलाल के हेलीकॉप्टर को वापस रांची एयरपोर्ट में लैंड कराया गया. झाविमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यह शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे से मिल कर की.
साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. अधिवक्ता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष आरएन सहाय ने आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत बाबूलाल मरांडी को सारठ में चुनावी सभा करने से रोका गया. जिला प्रशासन ने गलत कॉर्डिनेट देकर अक्षांश व देशांतर उपलब्ध करा कर चुनावी सभा को अवरुद्ध करने का काम किया. उन्होंने कहा कि गलत कॉर्डिनेट की वजह से हेलीकॉप्टर भटक कर कहीं भी जा सकता था. इसकी वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह, जितेंद्र कुमार रिंकू, तौहिद आलम शामिल थे.
नहीं होगा जोड़-तोड़, बहुमत की सरकार बनायेंगे
रांची. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार जोड़-तोड़ की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. झारखंड की जनता पूरी तरह से झाविमो के साथ खड़ी है. झाविमो बहुमत की सरकार बनायेगी. राज्य की जनता ने भाजपा व झामुमो की सरकार को बार-बार देखा है. भाजपा सरकार की चाबी दिल्ली में रहती है. वहीं ठेका-टेंडर मैनेज होता है.
वहीं हेमंत सोरेन को भी जनता ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के तौर पर देखा है. कैसे स्वार्थ को लेकर उन्होंने भाजपा व कांग्रेस के साथ मिल कर अलग-अलग सरकार बनायी थी. भाजपा पिछली बार झामुमो के छह विधायकों को तोड़ कर सरकार बना ली थी. इस बार उसे यह मौका नहीं मिलने जा रहा है. श्री मरांडी बुधवार को झाविमो के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें व अंतिम चरण में दुमका व बरहेट में चुनावी सभा की. भाजपा यह दोनों सीटें हार रही है.
सीएए पर पूछे गये सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा मजहब के आधार बांटने की राजनीति कर रही है. यह जनता समझ चुकी है. सरयू राय द्वारा झामुमो के साथ मिल कर प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि श्री राय सार्वजनिक मंच से कई बार झामुमो व उसके नेता की आलोचना कर चुके हैं. अब उनके लिए वोट मांग रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement