23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं ने झामुमो पर किया हमला, कहा- संतालपरगना भाजपा का गढ़ झामुमो का सूपड़ा साफ होगा

रांची : संतालपरगना का सियासी तापमान बढ़ गया है़ संतालपरगना के भाजपा के नेताओं ने झामुमो पर हमला बोला है़ पूर्व मंत्री और झामुमो नेता हेमलाल मुरमू ने कहा है कि संताल परगना की जनता का भरोसा और समर्थन भाजपा पर बढ़ा है़ पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा ने आठ सीटें जीती, […]

रांची : संतालपरगना का सियासी तापमान बढ़ गया है़ संतालपरगना के भाजपा के नेताओं ने झामुमो पर हमला बोला है़ पूर्व मंत्री और झामुमो नेता हेमलाल मुरमू ने कहा है कि संताल परगना की जनता का भरोसा और समर्थन भाजपा पर बढ़ा है़

पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा ने आठ सीटें जीती, जबकि झामुमो सिर्फ छह सीटों पर सिमट कर रह गया था.हमारी ताकत और बढ़ी है़ इस बार झामुमो का सूपड़ा साफ हो जायेगा़ संतालपरगना को सोरेन परिवार ने जागीर समझ लिया था़ पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास की नयी गाथा लिखी गयी़

भाजपा के नेता व संतालपरगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कहा कि भाजपा रघुवर सरकार ने पांच साल के कार्यकाल ने संताल की तस्वीर बदल दी है़ जाति-धर्म से ऊपर उठ कर विकास का काम किया. खास कर आदिम जनजाति समाज के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है़ आदिम जनजाति का विकास हुआ है़ झारखंड पुलिस में पहाड़िया समुदाय के लिए दो बटालियन का गठन किया गया़ आदिम जनजातियों के परिवारों को मुख्यमंत्री डाक योजना के तहत 35 किलो अनाज प्रत्येक माह उनके घर तक पहुंचाया गया.

इस योजना के माध्यम से 73,386 परिवारों को लाभ मिल रहा है. श्री हांसदा ने कहा कि रघुवर सरकार ने संताली पांडुलिपि को सरकारी मान्यता दी़ संतालों के प्रमुख तीर्थस्थल लुगुबुरु घंटबाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर यहां लगनेवाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया गया़ उन्होंने पार्टी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आदिम जनजातियों के लिए कई नयी योजनाएं ला रही है.

दुमका व बरहेट दोनों जगह से हारनेवाले हैं हेमंत

भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा की हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलना सरकार की प्राथमिकता रही है

देवघर में एम्स की स्थापना की गयी है़ भाजपा नेता एडवर्ड सोरेन ने कहा है कि हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों जगह से चुनाव हारनेवाले हैं. दुमका से तो वह पहले भी हार चुके हैं, यही वजह रही कि इस विधानसभा चुनाव में वह बरहेट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें लगता है कि किसी एक जगह से तो वे जीत ही जायेंगे़ लेकिन जनता सबक सिखायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें