Advertisement
रांची : वार्ड कमेटी के लिए आये 382 आवेदन, 200 में त्रुटि
रांची : वार्ड की विकास योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नगर निगम ने वार्ड कमेटी के गठन की प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू की थी. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड की 198 क्षेत्र सभा के सदस्यों के लिए निगम ने आवेदन मंगाया. 382 लोगों ने निगम में […]
रांची : वार्ड की विकास योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नगर निगम ने वार्ड कमेटी के गठन की प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू की थी. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड की 198 क्षेत्र सभा के सदस्यों के लिए निगम ने आवेदन मंगाया. 382 लोगों ने निगम में आवेदन जमा किया, लेकिन इनमें से 212 से अधिक आवेदन ऐसे हैं, जिनमें क्षेत्र सभा संख्या अंकित नहीं है. क्षेत्र सभा संख्या अंकित नहीं रहने के कारण निगम अब चाह कर भी इस अधूरी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहा है. इसके अलावा इस कमेटी के गठन के लिए 53 वार्डों से आवेदन मंगवाया गया था, लेकिन इसमें भी एक वार्ड से किसी ने आवेदन नहीं दिया. इसलिए अब संबंधित वार्ड से दोबारा निगम आवेदन मंगायेगा.
चुनाव बाद आवेदकों से दोबारा संपर्क करेगा निगम : आवेदकों द्वारा अधूरी सूचना दिये जाने पर रांची नगर निगम एक बार फिर से आवेदकों से संपर्क करेगा. इसके लिए निगम के अधिकारी आचार संहिता के हटने का इंतजार कर रहे हैं. निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब चुनाव परिणाम खत्म होने के बाद ही आवेदकों के फोन नंबर पर संपर्क कर वार्ड कमेटी गठन करने के अधूरे काम को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement