Advertisement
रांची : हरा सोना होता है बांस : कुलकर्णी
रांची : वन उत्पादकता संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत बांस पौधशाला एवं प्रबंधन विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ नितिन कुलकर्णी ने किया. उन्हाेंने बांस को हरा सोना बताया. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह बांस उत्पादन से जीविकोपार्जन किया […]
रांची : वन उत्पादकता संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत बांस पौधशाला एवं प्रबंधन विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ नितिन कुलकर्णी ने किया. उन्हाेंने बांस को हरा सोना बताया. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह बांस उत्पादन से जीविकोपार्जन किया जा सकता है. कहा कि भारत सरकार ने बांस को 2017 से वन की श्रेणी से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि वन पाल, वनरक्षी एवं वन अधिकारी इस प्रशिक्षण से लाभांवित होंगे. संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ मिश्रा ने बताया के प्रशिक्षण में झारखंड, बिहार एवं ओड़िशा से लगभग 35 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं.
प्रशिक्षण में बांस पौधशाला एवं प्रबंधन के अतिरिक्त बांस के रख रखाव, बांस पौधशाला एवं बांस में होनेवाले रोगों का उपचार, बांस के उपयोग विषय पर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शरद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर संस्थान के समूह समन्वयक (अनुसंधान) सह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम निदेशक डॉ योगेश्वर मिश्रा, डॉ शरद तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement