28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं मोदी : सुबोधकांत सहाय

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की जनता को मुद्दों से भटका कर ध्रुवीकरण कर रहे हैं. श्री सहाय ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एक विकसित राज्य का चुनाव है या विकास की पटरी से उतर चुके राज्य का चुनाव. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की जनता को मुद्दों से भटका कर ध्रुवीकरण कर रहे हैं. श्री सहाय ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एक विकसित राज्य का चुनाव है या विकास की पटरी से उतर चुके राज्य का चुनाव.
जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और उनकी पूरी कैबिनेट की टीम अपना कीमती वक्त झोंक रही है. उससे तो यही लगता है कि पांच साल में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार झारखंड में कुछ नहीं कर पायी है.
रघुवर सरकार के खिलाफ जनता में व्यापक असंतोष है और मतदाता उन्हें उनकी कारस्तानियों का मजा चखाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध असंतोष की आग अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है. देवघर में नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये भाषण में इस असंतोष को कपड़ों के साथ जोड़ना आपत्तिजनक व प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें