Advertisement
रांची : लोग अब भी पुरानी व्यवस्था से ही पार कर रहे टोल प्लाजा
पुंदाग टोल प्लाजा व बरही टोल प्लाजा में नयी व्यवस्था का विरोध रांची/बरही : पूरे देश के साथ राज्यों में भी रविवार से टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो गया है. इसके तहत अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है और फास्टैग लेन से गुजर रहे हैं, तो आपको […]
पुंदाग टोल प्लाजा व बरही टोल प्लाजा में नयी व्यवस्था का विरोध
रांची/बरही : पूरे देश के साथ राज्यों में भी रविवार से टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो गया है. इसके तहत अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है और फास्टैग लेन से गुजर रहे हैं, तो आपको दोगुना चार्ज देना पड़ेगा.
उदाहरण के तौर पर अगर एक वाहन का टोल चार्ज 100 रुपये है, तो आपको 200 रुपये चुकाना होगा. जबकि कैश लेन से गुजरने के लिए आपको 100 रुपये ही देना होगा. ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा पर लगे फास्ट टैग का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया तो बरही टोल प्लाजा पर भी नयी व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हुई.
पुंदाग टोल प्लाजा : ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा में फास्ट टैग के लागू होते ही विराेध भी शुरू हो गया है. ओरमांझी व रामगढ़ के ग्रामीणों ने रविवार को इसका विरोध करते हुए टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया आैर पुरानी व्यवस्था को कायम रखने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना था कि जो सुविधा स्थानीय लोगों को मिल रही थी, उसे ही कायम रहने दिया जाये. इसे लेकर ग्रामीणों एवं एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, टोल प्लाजा के मैनेजर व स्थानीय ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि जब तक फास्ट टैग पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता है.
तब तक ग्रामीणों के लिए पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी. टोल प्लाजा के अधिकारियों ने यह भी कहा कि स्थानीय लोग भी धीरे-धीरे अपना फास्ट टैग बनवा लें. इससे सभी को सुविधा होगी. मौके पर रामगढ़ के प्रमुख नारायण करमाली, ओरमांझी के उप प्रमुख जयगोविंद साहू, अमरनाथ चौधरी, आजसू के रामधन बेदिया, राजेश गुप्ता, राजकिशोर साहू थे.
बरही टोल प्लाजा पर गेट 04, 05,06, 07, 08 व 09 पर फास्ट टैग की व्यवस्था
टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम अनिवार्य हो गया है. इस नयी व्यवस्था से लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए. इससे लोगों को अब टोल प्लाजा पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फास्टैग लगे वाहनों के लिए टोल प्लाजा पर अलग लेन हैं.
पीसी काहिली, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ
नकद भुगतान में एक वाहन को करीब पांच मिनट तक टोल काउंटर पर लगता है. फास्ट टैग से वाहन को तुरंत पास दे दिया जाता है. इससे समय की बचत होती है. वहीं खड़े रहने से वाहनों के ईंधन की खपत पहले की तुलना में कम होगी. इससे प्रदूषण से भी निजात मिलेगा.
मेजर वर्गीस, टोल इंचार्ज- बरही
रसोइया धमना टोल प्लाजा
हजारीबाग के बरही स्थित रसोइया धमना टोल प्लाजा में भी यह व्यवस्था 15 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो गयी. रविवार को फास्ट टैग व्यवस्था के तहत कई वाहनों ने टोल प्लाजा को पार किया, जबकि अधिकांश वाहनों को पुरानी व्यवस्था के तहत ही लंबी लाइन में लग नकद भुगतान तक टोल गेट का पार करना पड़ा.
जीटी रोड पर स्थित 12 लेनवाले बरही टॉल प्लाजा पर 04, 05,06, 07, 08 व 09 लेन को फास्ट टैग के जरिये वाहन चालक पार कर पायेंगे. जबकि 01, 02, 03, 10, 11, 12 लेन से पहले की तरह नकद टॉल भुगतान कर वाहनों को आगे बढ़ाया जायेगा. नकद भुगतान काउंटर एक माह के लिए बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement