19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तेल भराने गये चुनाव वाहनों के कारण लगा जाम

रांची : रातू रोड में शुक्रवार को दिन भारी जाम लगा रहा. जाम के कारण गाड़ियां सड़क पर सरकती रहीं. चुनाव कार्य में लगी गाड़ियों के राम विलास पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंचने की वजह से ट्रैफिक अव्यवस्थित रहा. पेट्रोल पंप से मीनाक्षी सिनेमा के पास तक बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की कतार […]

रांची : रातू रोड में शुक्रवार को दिन भारी जाम लगा रहा. जाम के कारण गाड़ियां सड़क पर सरकती रहीं. चुनाव कार्य में लगी गाड़ियों के राम विलास पेट्रोल पंप पर तेल भराने पहुंचने की वजह से ट्रैफिक अव्यवस्थित रहा.
पेट्रोल पंप से मीनाक्षी सिनेमा के पास तक बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की कतार लगी थी. सुबह नौ बजे के बाद से ही बड़े वाहन तेल लेने पेट्रोल पंप पहुंचने लगे थे. शाम पांच बजे के बाद पेट्रोल पंप पर वाहनों की लगी कतार कम होनी शुरू हुई. इस दौरान पेट्रोल पंप से रातू रोड चौराहा तक ट्रैफिक जाम रहा.
दोपहर के समय स्कूलों में छुट्टी के बाद जाम की स्थित भयावह हो गयी. दुर्गा मंदिर से कांके रोड की ओर निकलने वाली सड़क पर भी बसों की कतार लग गयी थी. इस कारण बच्चों को काफी परेशानी हुई. छोटे-छोटे बच्चों को काफी समय तक भूखे-प्यासे रहना पड़ा. बच्चे तय समय से एक घंटा या उससे भी अधिक देर से अपने स्टाॅपेज पहुंचे.
ज्ञात हो कि चुनाव प्रक्रिया में लगायी गयी सभी गाड़ियों में रातू रोड स्थित पेट्रोल पंप से ही ईंधन भराया जा रहा है. रातू रोड में हैवी ट्रैफिक के बावजूद पेट्रोल लेने दिन के समय ही गाड़ियों को पंप पर भेजा जाता है. इस कारण चुनाव के पिछले तीन चरणों के दौरान भी रातू रोड में कई बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें