Advertisement
रांची : कंपनी कमांडर को पांच व खुद को जवान ने मारी थी तीन गोली
शराब पीने से मना करने पर हुआ था विवाद रांची : खेलगांव में ठहरे छत्तीसगढ़ के आर्म्स पुलिस फोर्स के कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर रैंक) मेला राम कुरू उर्फ कुर्रे को उसी कंपनी के जवान ने शराब पीने के लिए मना करने पर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी. फिर खुद को भी […]
शराब पीने से मना करने पर हुआ था विवाद
रांची : खेलगांव में ठहरे छत्तीसगढ़ के आर्म्स पुलिस फोर्स के कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर रैंक) मेला राम कुरू उर्फ कुर्रे को उसी कंपनी के जवान ने शराब पीने के लिए मना करने पर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी. फिर खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली़ गोली उसने इनसास राइफल से चलायी थी़ कमांडेंट डीआर आचला का कहना है कि विक्रमादित्य शराब पीने का आदि था. साथ ही उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी.
सूत्रों के अनुसार कंपनी कमांडेंट को जवान विक्रमादित्य रजवाड़े (29) ने पांच गोली मारी़ सिर, गर्दन, छाती व दोनों हाथ में एक-एक गोली मारी गयी थी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ इसके बाद विक्रमादित्य ने अपने को भी तीन गोली मार ली़ दो गोली छाती में दोनों ओर तथा बायीं ओर गले में सटा कर एक गोली मार ली़ जबड़े के पास लगी गोली बायीं आंख से निकल गयी़ जिस समय घटना घटी उस समय कंपनी चुनाव के लिए हजारीबाग के चौपारण जाने के लिए तैयार हो रही थी.
कंपनी कमांडेट व जवान दोनों ड्रेस में थे़ सोमवार दिन के 2:10 बजे दोनों शव को खेलगांव थाना की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर मारुति वैन से रिम्स भेजा. शवों को छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान व पोस्टमार्टम करनेवाले राजू व पिंकू ने वैन से उतारा और उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ हुई़
शवों को भेजा गया छत्तीसगढ़:
दोनों शवों को रांची पुलिस के मिनी ट्रक से छत्तीसगढ़ भेजा गया़ रांची पुलिस के चालक छत्रपति सिंह ट्रक लेकर गये हैं़ साथ में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन सिपाही भी हैं.
इससे पहले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कमाडेंट ने रांची पुलिस के चालक के सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ से दूसरे चालक देने की बात कही़ उनका कहना था कि रांची से वाहन लेकर जाने में चालक थक जायेगा, इसलिए जरूरी है कि छत्तीसगढ़ से दूसरा चालक दिया जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement