मिथिलेश झा
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. तीसरे चरण के चुनाव में अनपढ़ से लेकर साक्षर और डॉक्टरेट तक की डिग्री रखने वाले चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट बताती है कि एक उम्मीदवार ऐसा है, जो अनपढ़ है. हालांकि, प्रत्याशी का नाम रिपोर्ट में नहीं दिया गया है.
चुनाव लड़ रहे कुल 309 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद झारखंड इलेक्शन वॉच ने जो रिपोर्ट अपलोड की है, उसके मुताबिक, 14 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो सिर्फ साक्षर हैं. यानी अपना नाम लिखना चाहते हैं. थोड़ा बहुत पढ़ना जानते हैं.
चुनाव लड़ रहे 6 लोग 5वीं पास हैं, तो 27 लोग 8वीं और 51 लोग मैट्रिक पास हैं. 12वीं तक पढ़े प्रत्याशियों की संख्या 64 है. 75 लोगों के पास ग्रेजुएट की डिग्री है. मात्र 17 ग्रेजुएट प्रोफेशनल इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. ऐसे प्रत्याशियों की संख्या 36 है. 12 उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. वहीं, 6 ऐसे लोग हैं, जिनके पास अन्य डिग्रियां हैं.