रांची :झारखंड के नये विधानसभा भवन के वेस्ट हॉल में बुधवार की रात करीब 7:30 बजे आग लगी. आग लगते ही जब धुआं बाहर निकलने लगा तब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों से पुलिस को मिली.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इस बीच घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा सचिव सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. सिटी एसपी हटिया डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे. विधानसभा सचिव ने कहा, ऐसी संभावना है कि सीलिंग में शॉटशर्किट होने की वजह से आग लगी हो. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार सोनू का कहना है कि नये विधानसभा भवन परिसर में सुरक्षा की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग आते- जाते रहते हैं. ऐसी में कोई साजिश के तहत घटना को अंजाम दे सकता है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी.