10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : डूब रही भाजपा को बचाने पीएम आये: हेमंत सोरेन

चक्रधरपुर, तमाड़ और सिसई में झामुमो नेता की चुनावी सभा चक्रधरपुर/तमाड़/सिसई : झारखंड में डूब रही भाजपा सरकार को बचाने प्रधानमंत्री को आना पड़ रहा है, लेकिन इस बार उनकी नैया पार नहीं होगी. डबल इंजन की सरकार देश व राज्य की गाड़ी नहीं खींच पा रही है. इनकी गाड़ी में केवल दो इंजन है. […]

चक्रधरपुर, तमाड़ और सिसई में झामुमो नेता की चुनावी सभा
चक्रधरपुर/तमाड़/सिसई : झारखंड में डूब रही भाजपा सरकार को बचाने प्रधानमंत्री को आना पड़ रहा है, लेकिन इस बार उनकी नैया पार नहीं होगी. डबल इंजन की सरकार देश व राज्य की गाड़ी नहीं खींच पा रही है. इनकी गाड़ी में केवल दो इंजन है.
जनता के लिए बोगी नहीं है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को चक्रधरपुर, तमाड़ और सिसई में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व सीएम ने कहा कि आजसू, लोजपा, जदयू सब सरकार में शामिल हैं. मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनायें. आजसू एक दुधारू गाय है, जिसके गले की रस्सी भाजपा के हाथ में है. मुखौटा पहन कर अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की निगाह विकास पर नहीं बल्कि यहां की खनिज संपदा पर है.
सरकार बनते ही सभी मंत्री व मुख्यमंत्री जायेंगे जेल : श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को चूहे की तरह कुतर कुतर कर खोखला कर दी है. टेंडर के नाम से भारी घोटाला किया गया. हमारी सरकार बनते ही सभी मंत्री और मुख्यमंत्री जेल जाएंगे. देश के लिए भाजपा या कंघी छाप के नहीं, बल्कि तीर-धनुष के सिपाही शहीद हुए हैं. भाजपा कहती है अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड दिया, जबकि आंदोलन में हमारे सिपाही शहीद हुए. मेरी 14 महीने की सरकार में गुवा गोलीकांड के शहीद के परिजन को सम्मान देते हुए नौकरी दी गयी.
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन
पीएम के नो फ्लाई जोन में फंसे हेमंत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे व नो फ्लाई जोन की वजह से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन की ओर से सिसई जाने की अनुमति नहीं मिली. ऐसे श्री सोरेन ने फोन से सिसई की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे सिसई की जनता से मिलने से रोका गया. डबल इंजन की सरकार में पब्लिक का डिब्बा गायब है. एक इंजन देश को लूटने में लगा है तो दूसरा राज्य को. मिशनरियों व सदानों का अस्तित्व खतरे में है. श्री सोरेन के भाषण को फेसबुक पर लाइव किया गया.
वीआइपी मूवमेंट के नाम पर चल रहा खेल
झामुमो ने हेमंत सोरेन की सभा को लेकर अनुमति नहीं देने पर एतराज जताया है. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वीआइपी मूवमेंट के नाम पर खेल चल रहा है. प्रधानमंत्री भाजपा स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड में सभा करने आ रहे हैं. हेमंत सोरेन झामुमो के स्टार प्रचारक हैं. ऐसे में दोनों को समान अधिकार है. इस मामले को लेकर पार्टी निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायेगी.
नो फ्लाईंग जोन में तीन बार फंसे मरांडी
रांची : झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी भी मंगलवार को नो फ्लाइंग जोन में तीन बार फंसे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से सबसे पहले उन्हें एक घंटा के करीब रांची एयरपोर्ट में ही रोका गया.
10.45 बजे सिमडेगा के लिए उड़ान भरना था. तो उन्हें पीएम के रांची पहुंचने का इंतजार करना पड़ा. इसके बाद सिमडेगा से कोलेबिरा जाने के क्रम में भी आधे घंटे तक उन्हें रुकना पड़ा. फिर सिसई से रांची लौटने में भी रोका गया. आधे घंटे तक हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस ही नहीं मिल रहा था. मरांडी ने अपनी पार्टी को निर्देश दिया है कि पीएम का प्रोटोकॉल होता है. अगली बार से जब भी पीएम का कार्यक्रम हो तो उनके कार्यक्रम को विपरीत दिशा में रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें