Advertisement
रांची : विद्यार्थियों के कैंडल मार्च में आक्रोश की लौ
रांची : लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च में बीएयू व संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए. सभी विद्यार्थी कांके रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के सामने एकत्रित हुए. वहां करीब 300 की संख्या में विद्यार्थी हाथ […]
रांची : लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च में बीएयू व संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए. सभी विद्यार्थी कांके रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के सामने एकत्रित हुए. वहां करीब 300 की संख्या में विद्यार्थी हाथ में कैंडल जलाते हुए निकले.
विद्यार्थी सबसे पहले राजभवन पहुंचे और कैंडल जला कर विरोध जताया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर कैंडल जलाया. इसके बाद विद्यार्थियों का हुजूम चीफ जस्टिस आवास पहुंचा. वहां भी विद्यार्थियों ने कैंडल जलाया. इसके बाद विद्यार्थी अपने-अपने कॉलेज चले गये. इस दौरान विद्यार्थियों ने राजधानी में लगातार हो रहीं दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
साथ ही पुलिस-प्रशासन से दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. वहीं लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस मेें सुरक्षा बढ़ाने, कैंपस में वर्तमान सिक्युरिटी एजेंसी को बदलने व कॉलेज के पास पुलिस चेक पोस्ट बनाने की मांग की. विद्यार्थियों का कहना है कि लॉ कॉलेज का कैंपस शहर के अंतिम छोर पर है. इसलिए किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement