Advertisement
रांची : टेट के लिए स्नातक में 50% अंक की अनिवार्यता खत्म
संजीव सिंह रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में अब स्नातक में 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही झारखंड सहित देश के सभी राज्यों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. एनसीटीइ ने अर्हता में […]
संजीव सिंह
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में अब स्नातक में 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही झारखंड सहित देश के सभी राज्यों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. एनसीटीइ ने अर्हता में बड़ा बदलाव किया है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, 29 जुलाई 2011 के पूर्व स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक पानेवाले बीएड धारक को टेट में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. वहीं, स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थी के अंक चाहे कुछ भी हों, उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है.
एनसीटीइ ने 13 नवंबर (2019) को जारी अधिसूचना में पूर्व में जारी आदेश (23 अगस्त 2010 व 29 जुलाई 2011) में संशोधन किया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अभ्यर्थियों ने वर्ष 2011 के बाद बीएड किया है, तो स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में किसी एक में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी टेट में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले स्नातक में 50 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य किया गया था, जिसे खत्म कर दिया गया.
बताया जाता है कि एनसीटीइ की ओर से यह अधिसूचना इलाहाबाद हाइकोर्ट की ओर से जगन्नाथ शुक्ला एवं नीरज राय के केस में जारी आदेश व इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जारी की गयी है. एनसीटीइ के इस बदलाव के बाद झारखंड सहित अन्य राज्यों व सीबीएसइ की ओर से होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों में बदलाव करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement