Advertisement
पत्थलगड्डा : स्कूटी की डिक्की से 88,200 बरामद
पत्थलगड्डा : पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से 88,200 रुपया बरामद किया. पुलिस बरामद रुपये व स्कूटी को थाना ले आयी. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की टीम द्वारा थाना के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रखंड के सिंघानी निवासी […]
पत्थलगड्डा : पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से 88,200 रुपया बरामद किया. पुलिस बरामद रुपये व स्कूटी को थाना ले आयी. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की टीम द्वारा थाना के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रखंड के सिंघानी निवासी प्रमोद दांगी की स्कूटी से रुपये बरामद किये गये. दंडाधिकारी अशोक कुमार साहू ने बताया कि बरामद रुपये की जांच की जा रही है. वहीं प्रमोद दांगी ने पुलिस को बताया कि नावाडीह में उसकी छड़-सीमेंट की दुकान है.वह अपने घर से दुकान जा रहा था. उक्त रुपये उसके व्यवसाय का है.
वाहन चेिकंग में बीमा अभिकर्ता से 1.55 लाख बरामद
नीमडीह (चांडिल). नीमडीह थाना में गुरुवार को वाहन जांच के दौरान बोलेरो (जेएच 09आर-5095) से एक निजी बीमा कंपनी के अभिकर्ता से 1.55 लाख रुपये बरामद किये गये. आदरडीह निवासी कृष्ण कुमार ने नीमडीह थाना प्रभारी अर्जुन उरांव को ग्राहकों के रुपये होने का आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि वे पॉलिसी धारकों के रुपये जमा करने जमशेदपुर कार्यालय जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement