हरिहरगंज : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पांच साल में परिस्थिति काफी बदल गयी है. 2014 के पहले झारखंड में छह मासी, 12 मासी मुख्यमंत्री हुआ करते थे. सरकार में स्थायित्व नहीं होने के कारण बड़े निर्णय नहीं हो पाते थे.
कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाकर लूट-खसोट को बढ़ावा देने में लगी थी. लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनायी. स्थायी सरकार ने पांच वर्षों में झारखंड की सकारात्मक छवि बनायी. आज पूरे देश में झारखंड का नाम विकास के मामले में लिया जाता है. श्री दास मंगलवार को हुसैनाबाद के हरिहरगंज स्थित सीता हाइस्कूल मैदान में भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि झारखंड उग्रवाद मुक्त राज्य बनने की ओर है. भय का वातावरण दूर हुआ है. उन्होंने लोगों से हुसैनाबाद से भाजपा समर्थित प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि विनोद कुमार सिंह भाजपा के समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ता है.