Advertisement
रांची : पहाड़ी मंदिर में हर दिन बंट रहा बाबा का भोग
रांची : पहाड़ी मंदिर में हर दिन बाबा का भोग बंट रहा है. दान दाताअों द्वारा भोग का वितरण किया जा रहा है. बाबा को पूड़ी, सब्जी से लेकर खिचड़ी-सब्जी या खीर का भोग लगा कर उसे लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. जो भी दानदाता अपनी तरफ से भोग का वितरण करवाते […]
रांची : पहाड़ी मंदिर में हर दिन बाबा का भोग बंट रहा है. दान दाताअों द्वारा भोग का वितरण किया जा रहा है. बाबा को पूड़ी, सब्जी से लेकर खिचड़ी-सब्जी या खीर का भोग लगा कर उसे लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है.
जो भी दानदाता अपनी तरफ से भोग का वितरण करवाते हैं, उनका नाम पहाड़ी मंदिर के निचले तल्ले पर लगाये गये टीवी स्क्रीन पर चलता है. भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे भागे की राशि पहाड़ी मंदिर के काउंटर में ही दें और इसकी रसीद ले लें, ताकि उनकी राशि का दुरुपयोग न हो सके. फिलहाल एक सप्ताह तक के लिए भोग की अग्रिम बुकिंग करा ली गयी है.
दान में मिले पैसों को बैंक में जमा किया गया : पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों से निकली राशियों को यूनियन बैंक अॉफ इंडिया की रातू रोड शाखा में जमा किया गया है. वहीं मंगलवार को सिक्कों को जमा किया जायेगा.
मालूम हो कि रविवार को मंदिर की दान पेटियों को खोला गया था, जिसमें पांच लाख 65 हजार सात सौ सत्तर रुपये निकले थे. इस वित्तीय वर्ष में लगभग 86 लाख रुपये पहाड़ी बाबा को दान में मिले हैं, जिसे अलग-अलग मद में जमा किया गया है. वर्तमान में 80 लाख रुपये को फिक्स किया गया है, जबकि पहले से फिक्स की गयी राशि अलग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement