22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वसूली मामले में निदेशक ने मांगी रिपोर्ट

रांची : रांची जिले के हाइस्कूलों के निरीक्षण के मामले में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा समय से पहले हाजिरी काटने व वसूली में नया मोड़ आ गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चाैधरी ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक कुमार शर्मा को अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उक्त […]

रांची : रांची जिले के हाइस्कूलों के निरीक्षण के मामले में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा समय से पहले हाजिरी काटने व वसूली में नया मोड़ आ गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चाैधरी ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) अशोक कुमार शर्मा को अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उक्त निर्देश के आलोक में आरडीडीइ ने रांची के डीइअो मिथिलेश कुमार सिन्हा से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.
इसके बाद आरडीडीइ ने डीइअो को कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मचारी कामेश्वर काशी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. यह भी पूछा गया है कि आपके स्तर से अब तक कितने स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार किया गया या नहीं. साथ ही निरीक्षण के नाम पर समय से पहले स्कूल के शिक्षकों-कर्मचारियों की हाजिरी काटने व राशि वसूलने के मामले में अपना मंतव्य के साथ निरीक्षण प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दो दिनों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि निदेशक को रिपोर्ट भेजी जा सके.
कर्मचारी नहीं वे स्वयं निरीक्षण करते हैं : डीइअो मिथिलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि हाइस्कूलों का निरीक्षण कर्मचारी कामेश्वर काशी नहीं करता है, बल्कि वह खुद करते हैं. निरीक्षण के दाैरान हाजिरी काट कर राशि मांगने का जो आरोप कर्मचारी पर लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह बेबुनियाद व मनगढ़ंत है.
डीइअो कार्यालय की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने कहा कि डीइअो कार्यालय में कार्य संस्कृति नहीं रह गयी है. शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जाता है.
हाइस्कूलों में निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों व कर्मचारियों का भयादोहन कर राशि वसूली की शिकायत मिली है. निदेशक ने इस मामले में उनसे रिपोर्ट मांगी है. मामले में जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे.
अशोक कुमार शर्मा, आरडीडीइ रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें