23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरांडी, सीपी सिंह, नवीन मनीष व जेपी ने भरा पर्चा

रांची : तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार 22 नवंबर का दिन नॉमिनेशन का सुपर फ्राइडे रहा. रांची से लेकर हटिया, सिल्ली, खिजरी, धनवार, हजारीबाग और रामगढ़ में दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है. राजधनवार से पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, रांची से नगर विकास […]

रांची : तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार 22 नवंबर का दिन नॉमिनेशन का सुपर फ्राइडे रहा. रांची से लेकर हटिया, सिल्ली, खिजरी, धनवार, हजारीबाग और रामगढ़ में दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है. राजधनवार से पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, रांची से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पर्चा भरा है. वह पांच टर्म से लगातार विधायक रहे हैं. हटिया से भी तीसरे टर्म के लिए भाजपा के नवीन जायसवाल और हजारीबाग से मनीष जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया है.

राजनीतिक हलकों में इसे नॉमिनेशन फ्राइडे कहा जा रहा है. एकादशी की तिथि होने की वजह से शुक्रवार को कई प्रमुख लोगों ने नामांकन दाखिल किया. ज्योतिषियों के अनुसार एकादशी की तिथि भगवान नारायण का दिन होता है, यह काफी शुभ दिन
कहलाता है.यही वजह है कि इस दिन नामांकन के लिए सभी क्षेत्रों में प्रत्याशियों की भीड़ रही.
राजधनवार : धनवार विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी अनूप संथालिया, एआइएमआइएमआइ प्रत्याशी मो दानिश, भाकपा माले की जयंती चौधरी ने नामांकन दाखिल किया.
बड़कागांव : बड़कागांव विधानसभा के लिए आजसू से रोशन लाल चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. वह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई हैं. कांग्रेस से अंबा प्रसाद, भाजपा से लोकनाथ महतो, झाविमो के दुर्गा चरण प्रसाद, भाकपा के डॉ मिथिलेश कुमार दांगी, सपा के सूरज कुमार, झामुमू(यू) के सुरेश महतो व निर्दलीय अरविंद कुमार ओझा तथा दशरथ सोनी ने नामांकन किया है.
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजसू की सुनीता चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. वह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. श्री चौधरी सांसद बन गये हैं, इस वजह से सुनीता चौधरी उनकी जगह पर चुनाव लड़ रही हैं. एक निर्दलीय अजीत कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया है.
मांडू : मांडू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश भाई पटेल ने नामांकन दाखिल किया है. वह इससे पहले झामुमो के टिकट पर विधायक थे. झाविमो के चंद्रनाथ भाई पटेल, आजसू के निर्मल महतो, झामुमो(यू) से बबिता देवी, माले से जयबीर मांझी, सीपीआइ के महेंद्र पाठक, निर्दलीय राम अवतार महतो व कुमार महेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.
हजारीबाग सदर : हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मनीष जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया. ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर राम कुशवाहा, एनसीपी के प्रयाग प्रसाद, बसपा के विनोद कुमार सिंह, एआइएमआइएम के नदीम खान व निर्दलीय चितरंजन गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया.
बरकट्ठा : बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा के जानकी यादव, निर्दलीय अमित कुमार यादव, बसपा के टुकलाल नायक, झाविमो के बटेश्वर प्रसाद मेहता, आजसू के प्रदीप कुमार मेहता, जनता कांग्रेस के संदीप कुमार गिरि, माले के इब्राहिम अंसारी व निर्दलीय रामचंद्र प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया है.
बरही : बरही विधानसभा से भाजपा के मनोज कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया है. वह इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे. सपा से भुवनेश्वर यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक के शिव कुमार राम, आप से संजय मेहता, निर्दलीय मो सिराज ने नामांकन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें