Advertisement
रांची : 30 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में तीन हिरासत में
रांची : खेलगांव थाना की पुलिस ने अधिक मुनाफा देने के नाम पर 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में संजय पांडेय, राहुल पांडेय और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों को जमशेदपुर से पकड़ कर पूछताछ के लिए रांची लेकर पहुंची है. खबर […]
रांची : खेलगांव थाना की पुलिस ने अधिक मुनाफा देने के नाम पर 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में संजय पांडेय, राहुल पांडेय और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों को जमशेदपुर से पकड़ कर पूछताछ के लिए रांची लेकर पहुंची है.
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. संजय पांडेय रिश्ते में राहुल पांडेय का चाचा है. संजय पांडेय और राहुल पांडेय पर ठगी को लेकर 12 नवंबर को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपियों ने खटंगा में गोल्डेन इंटरनेशनल नामक एक कंपनी खोल रखा था. इसी कंपनी के नाम पर वे प्रतिमाह 20 प्रतिशत से अधिक मुनाफा देने के नाम पर लोगों से रुपये निवेश कराते थे.
रुपये निवेश करने वाले कुछ लोगों को कंपनी ने 20 प्रतिशत से अधिक मुनाफा के साथ आरंभ में रुपये भी वापस किये. बाद में कंपनी ने लोगों से पांच लाख रुपये का निवेश करने पर मुनाफा के साथ एक सोने की चेन देने का वादा किया. इस स्कीम के तहत कुछ लोगों ने 30 लाख रुपये से अधिक निवेश किये. लेकिन बीच में कंपनी के लोग ऑफिस में ताला बंद कर भाग निकले. इसके बाद ठगी के शिकार लोगों ने 12 नवंबर को खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement