34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा चुनाव : अब तक 90 लाख नकद समेत 2.70 करोड़ की सामग्री जब्त, 29 प्राथमिकी दर्ज

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से 15 नवंबर तक करीब 90 लाख नकद समेत 2.70 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गयी है. इसमें नकद के साथ-साथ अवैध शराब और गांजा एवं अन्य सामग्रियां शामिल हैं. आचार संहिता के […]

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से 15 नवंबर तक करीब 90 लाख नकद समेत 2.70 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गयी है. इसमें नकद के साथ-साथ अवैध शराब और गांजा एवं अन्य सामग्रियां शामिल हैं. आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 29 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी दी है.

श्री चौबे ने बताया कि अब तक 89,73,055 रुपये के अलावा 1,50,846 लीटर शराब और 13,605 किलो महुआ जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 94,44,817 रुपये आंकी गयी है. 33,16,880 रुपये की अफीम, डोडा और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किये गये हैं. 52,18,875 रुपये के उपहार व अन्य संदिग्ध सामान पुलिस और प्रशासन ने जब्त किये हैं.

श्री चौबे ने बताया कि एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. इस सिलसिले में 15 नवंबर तक आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी 29 प्राथमिकियां दर्ज हो चुकी हैं. पलामू में 4, पूर्वी सिंहभूम में 8, धनबाद में 3, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 1, रांची में 2, बोकारो में 4, सरायकेला-खरसावां में 4, जामताड़ा में 1, सिमडेगा में 1 और लोहरदगा में 1 प्राथमिकी दर्ज की हुई है.

सी-विजिल ऐप्प पर मिली 707 शिकायतें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप्प पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक सी-विजिल पर 707 शिकायतें मिलीं थीं. इसमें बोकारो में 21, चतरा में 36, देवघर में 9, धनबाद में 122, दुमका में 14, पूर्वी सिंहभूम में 56, गढ़वा में 38, गिरिडीह में 25, गोड्डा में 16, गुमला में 19, हजारीबाग में 26, जामताड़ा में 6, खूंटी में 45, कोडरमा में 63, लातेहार में 16, लोहरदगा में 21, पाकुड़ में 30, पलामू में 21, रामगढ़ में 14, रांची में 67, साहेबगंज में 3, सरायकेला-खरसांवा में 9, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 21 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 649 शिकायतों को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि सही पाये गये 53 शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है और पांच मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें