11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : ….जब आजसू का दामन थामने के बाद रो पड़े झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर, सुनायी अपनी भावना

पाकुड़ ही नहीं, विकास की भूख पूरे राज्य में जगायेंगे झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू गये, बोले सुदेश रांची : पाकुड़ से झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बुधवार को आजसू का दामन थाम लिया है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यूपीए गठबंधन में पाकुड़ सीट कांग्रेस के खाते में जाने के […]

पाकुड़ ही नहीं, विकास की भूख पूरे राज्य में जगायेंगे
झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू गये, बोले सुदेश
रांची : पाकुड़ से झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने बुधवार को आजसू का दामन थाम लिया है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यूपीए गठबंधन में पाकुड़ सीट कांग्रेस के खाते में जाने के बाद अकील अख्तर ने आजसू की ठौर तलाश ली है़ आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पाकुड़ की जनता को अकील अख्तर का इंतजार है़ हर नौजवान और विकास के प्रति भूख रखने वाला अकील अख्तर की सोच के साथ है़ हम विकास का यह भूख केवल पाकुड़ ही नहीं, पूरे प्रदेश मे जगायेंगे़ इस प्रदेश के विकास को गति देंगे और बुलंदी तक पहुंचायेंगे़ श्री महतो ने कहा कि अकील अख्तर ने जनसरोकार के लिए खुद को न्योछावर कर रखा है़ पाकुड़ की जनता नयी शुरुआत कर रही है़
मिलन समारोह में पूर्व विधायक श्री अख्तर ने कहा कि वह कुर्सी के लिए नहीं आये है़ राज्य के लोगों और नौजवानों के साथ धोखा ना हो, इसलिए आजसू पार्टी के साथ है़ं पाकुड़ की जनता और राज्य आजसू का इंतजार कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए ऐसा नहीं करना कि मरने के बाद यहां जमीन, नदी-नाले गाली दे़ं झारखंड को बुलंदी पर ले जाना है़ आजसू और सुदेश महतो एक इरादा, संकल्प ले चलते है़ं
सुदेश महतो के रूप में एक नौजवान झारखंड के भविष्य के लिए सोचता है़ यहां के नौजवानों के लिए काम करता है़ श्री अख्तर पाकुड़ से अपने समर्थकों के साथ राजधानी पहुंचे थे़ मिलन समारोह में आजसू के विधायक राजकिशोर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक, हसन अंसारी सहित कई नेता मौजूद थे़
जनता आजसू का इंतजार कर रही है : अकील
रो पड़े अकील, सुनायी अपनी भावना
मिलन समारोह में अपने भाषण के दौरान झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर रो पड़े़ रोते-रोते ही अपनी भावना व्यक्त की़ श्री अख्तर ने कहा : अल्लाह ने मुझे आज सुदेश महतो की कुर्सी पर बैठाया है
अल्लाह मुझे ताकत दे कि मैं जनता से जो वादा करूं, उसे पूरा करू़ं धर्म-ईमान यही है कि जनता के मनोभाव और तमन्ना पूरे करू़ं कुर्सी मेरे लिए कुछ नहीं है़ दगाबाजी पर लानत है़ मैं सुदेश महतो की कुर्सी पर बैठ कर ऐसा कुछ ना करूं कि झारखंड के कंकड़ भी मेरी गवाही दे़ं कब्रिस्तान की मिट्टी कहे कि तूने ये क्या किया़ मैं कुर्सी की चाहत नहीं रखता हू़ं
अकील समेत चार झामुमो से निष्कासित
झामुमो ने केंद्रीय सचिव अकील अख्तर समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी काम में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन पर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ काम करने व अनुशासहीनता का आरोप लगाया गया है. अकील अख्तर के अलावा केंद्रीय सदस्य सरोज लकड़ा, निर्मला भारती व लोहरदगा के जिला सचिव रथु उरांव को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने पत्र जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें