Advertisement
रांची : डॉ विजय को डीआइसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
रांची : राज्य मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत तथा वरीयता क्रम में सबसे ऊपर रहे डॉ विजय नाथ खन्ना को निदेशक प्रमुख (डीआइसी), स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में करीब 40 दिन के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कोर्ट के अादेश […]
रांची : राज्य मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत तथा वरीयता क्रम में सबसे ऊपर रहे डॉ विजय नाथ खन्ना को निदेशक प्रमुख (डीआइसी), स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में करीब 40 दिन के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कोर्ट के अादेश के पालन की समय सीमा 15 नवंबर थी. गौरतलब है कि डॉ खन्ना 30 नवंबर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दरअसल स्वास्थ्य विभाग में सबसे वरीय डॉ खन्ना को ही निदेशक प्रमुख बनाने संबंधी संचिका पूर्व में भी विभागीय सचिव ने बढ़ायी थी.
पर विभागीय मंत्री ने उनसे जूनियर डॉ विजय शंकर दास को निदेशक प्रमुख का प्रभार दे दिया था. डॉ खन्ना ने इस संबंध में निकली विभागीय अधिसूचना (दिनांक-1.7.19) को हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने 19 सितंबर को आदेश पारित किया कि याचिकाकर्ता की बात सुनी जाये तथा इसके आधार पर एक कानून सम्मत आदेश 15 नवंबर तक पारित किया जाये, क्योंकि याचिकाकर्ता (डॉ खन्ना) 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
वरीयता ही होगा पैमाना : डॉ खन्ना के मामले में सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को विभाग के पूर्व के निर्णय से अवगत कराया था, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि किसी पद का प्रभार हमेशा उसके योग्य किसी वरीय को ही दिया जाना है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डॉ खन्ना के मामले के बाद अब अब विभाग में किसी को भी प्रभार देने की मनमानी पर रोक लगेगी.
पदभार लिया : अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ खन्ना ने प्रभारी निदेशक प्रमुख डॉ विजय शंकर दास से पदभार ग्रहण किया. वह 26 दिनों तक इस पद पर रहेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement