नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में व्यय की सीमा पर निगरानी के लिए राजस्व सेवा के अधिकारी बी मुरली कुमार को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, 1983 बैच के अधिकारी कुमार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से परामर्श के आधार पर नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड चुनाव से पहले कांग्रेस लायी ‘Official INC Membership’ App
कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा पर निगरानी के अलावा निर्वाचन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने की भी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्हें आयकर विभाग की जांच शाखा में काम करने का व्यापक अनुभव है. उन्हें चुनाव के दौरान मतदाताओं की शिकायतों के निबटारे के लिए मोबाइल एप ‘सी विजिल’ और मतदाता हेल्पलाइन पर शिकायतों के निबटान की निगरानी की भी जिम्मेदारी दी गयी है.