रांची : झालको निदेशक मंडल ने बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य राजेंद्र प्रसाद को प्रत्येक महीने 25 हजार रुपये मानदेय देने का निर्णय लिया है. राजेंद्र प्रसाद गढ़वा स्थित महिला उत्थान समिति के सचिव हैं. तात्कालीन जल संसाधन मंत्री रामचंद्र केसरी के कार्यकाल के दौरान इन्हें झालको निदेशक मंडल का सदस्य बनाया गया था. इसके बाद से लगातार बोर्ड के सदस्य हैं. यह निर्णय 18 सितंबर को हुई झालको निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया.
Advertisement
झालको कर्मियों की ग्रेच्युटी पर नहीं हुआ कोई फैसला
रांची : झालको निदेशक मंडल ने बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य राजेंद्र प्रसाद को प्रत्येक महीने 25 हजार रुपये मानदेय देने का निर्णय लिया है. राजेंद्र प्रसाद गढ़वा स्थित महिला उत्थान समिति के सचिव हैं. तात्कालीन जल संसाधन मंत्री रामचंद्र केसरी के कार्यकाल के दौरान इन्हें झालको निदेशक मंडल का सदस्य बनाया गया था. इसके […]
इधर, बैठक में कर्मचारियों की ग्रेच्युटी पर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है. तय किया गया है कि ग्रेच्युटी में होनेवाले खर्च का आकलन किया जायेगा. बैठक विभागीय सचिव अरुण सिंह की अनुपस्थिति में हुई थी. इसमें अध्यक्ष आरएस तिग्गा, चीफ मैनेजर सुरेंद्र कुमार, उप सचिव हरिशचंद्र झा, कंपनी सेक्रेटरी सनत कुमार मिश्र भी शामिल थे.
बैठक में चीफ ऑफ प्रोजेक्ट हीरा प्रसाद रजक, सहायक अभियंता राज कुमार, जूनियर इंजीनियर त्रिवेणी शर्मा को 31 मार्च 2020 तक सेवा विस्तार मिल गया है. इनका कार्यकाल अगस्त 2019 में समाप्त हो गया था. एकाउंट ऑफिसर पीएन प्रसाद को विशेष परिस्थित में सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया गया.
वहीं बीके झा को एकाउंटिंग का काम पूरा होने तक सेवा पर रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही हीरा प्रसाद रजक का मानदेय नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में झालको कर्मियों को छठे (पुनरीक्षित) वेतनमान की सुविधा से संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement