Advertisement
रांची :स्पीड गन से बेलगाम वाहनों पर लगाया जायेगा लगाम
रांची : वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन हादसों की खबरें आती रहती हैं. ऐसे बेलगाम वाहनों पर रोक लगाने के लिए झारखंड पुलिस आठ स्पीड गन खरीदेगी. इसमें रफ्तार मापने वाला डिजिटल मीटर भी लगा होगा. इसकी सहायता से ट्रैफिक और हाइवे पर तैनात पुलिस बेलगाम वाहनों को पकड़ कर उन पर […]
रांची : वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन हादसों की खबरें आती रहती हैं. ऐसे बेलगाम वाहनों पर रोक लगाने के लिए झारखंड पुलिस आठ स्पीड गन खरीदेगी. इसमें रफ्तार मापने वाला डिजिटल मीटर भी लगा होगा. इसकी सहायता से ट्रैफिक और हाइवे पर तैनात पुलिस बेलगाम वाहनों को पकड़ कर उन पर कार्रवाई करेगी.
नियम के तहत हाइवे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से वाहन चलाना अपराध है, लेकिन अधिकांश वाहन चालक इस निर्देश की अनदेखी कर 100 किलोमीटर प्रति घंटे और इससे ज्यादा की स्पीड से वाहन चलाते हैं.
वहीं व्यस्त शहरी क्षेत्र में 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही वाहन चलाने का प्रावधान है. स्पीड गन खरीदने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने टेंडर निकाला है. संबंधित एजेंसी चार नवंबर तक दस्तावेज के साथ टेंडर में भाग ले सकती है. पांच नवंबर को तकनीकी बिड खुलेगा. बता दें कि पहले से दो स्पीड गन रांची पुलिस के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement