Advertisement
रांची : गहना घर कांड, अपराधियों की तलाश में पुलिस पहुंची गिरिडीह
रांची : गहना घर डकैती और दो व्यवसायियों पर फायरिंग मामले में रांची पुलिस की एक टीम को छापेमारी के लिए गिरिडीह भेजा गया है. रांची पुलिस की टीम इस मामले से जुड़े अपराधियों की तलाश के लिए गिरिडीह पुलिस का सहयोग ले रही है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना […]
रांची : गहना घर डकैती और दो व्यवसायियों पर फायरिंग मामले में रांची पुलिस की एक टीम को छापेमारी के लिए गिरिडीह भेजा गया है. रांची पुलिस की टीम इस मामले से जुड़े अपराधियों की तलाश के लिए गिरिडीह पुलिस का सहयोग ले रही है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में गिरिडीह के एक अपराधी की संलिप्तता की बात सामने आयी है.
इस वजह से उसकी तलाश और सत्यापन के लिए रांची से पुलिस टीम भेजी गयी है. इधर आरा के रहने वाले अपराधी की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. गिरोह में शामिल अपराधी इंटर स्टेट गिरोह से जुड़े हुए हैं. कुछ अपराधियों की पहचान हो गयी है. इस वजह से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार गहना घर डकैती और फायरिंग केस में पुलिस बिहार और झारखंड में पूर्व में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके कई अपराधियों से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ और सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस को कुछ अपराधियों के बारे सुराग मिले हैं.
पुलिस घटना में शामिल रांची के एक अपराधी का सत्यापन कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अधिकारिक रूप से किसी अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement