Advertisement
रांची : अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का बेमियादी अनशन जारी
रांची : घंटी आधारित अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष शिक्षक चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे. सभी यूजीसी रेगुलेशन 2018 के नियमानुसार निश्चित मानदेय को लेकर बेमियादी अनशन पर बैठे हुए हैं. इसमें डॉ दिव्य पूजा और डॉ लता की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, जिन्हें सदर अस्पताल में […]
रांची : घंटी आधारित अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष शिक्षक चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे. सभी यूजीसी रेगुलेशन 2018 के नियमानुसार निश्चित मानदेय को लेकर बेमियादी अनशन पर बैठे हुए हैं. इसमें डॉ दिव्य पूजा और डॉ लता की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. अस्पताल से लौट कर दोनों फिर अनशन में शामिल हो गयीं.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ निरंजन महतो का कहना है कि अनुबंध प्राध्यापकों की नियुक्ति घंटी आधारित शिक्षण कार्य के लिए हुआ था, लेकिन उनसे विश्वविद्यालय के संपूर्ण कार्य करवाये जाते हैं. संघ के रितेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की यह दुर्दशा है कि पीएचडी, नेट और गोल्ड मेडलिस्ट जैसे योग्यताधारियों का शोषण किया जा रहा है. भूख हड़ताल पर बैठने वालों मेें डॉ संजय कुमार झा, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ संगीता कुजूर, डॉ हर्षवर्धन कुमार, डॉ लता कुमारी और डॉ दिव्य पूजा कुमारी शामिल हैं.
आपकी मांग जायज है आपके साथ हैं : महुआ
सोमवार को झामुमो नेता डॉ महुआ मांजी और पूर्व विधायक अमित महतो शिक्षकों से मिलने पहुंचे. महुआ मांजी ने अनशन पर बैठे शिक्षकों से उनका कुशलक्षेम पूछा. कहा कि आपलोगों की मांग जायज है और हम आपके साथ खड़े हैं. अमित महतो ने कहा कि हम आपलोगों का नैतिक समर्थन करते हैं और आपलोगों के आंदोलन के साथ खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement