19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इंडिया पोस्ट व नाबार्ड ने हाथ मिलाया

रांची : ग्राहकों के बीच वित्तीय समझ बढ़ाने के उद्देश्य से नाबार्ड और इंडिया पोस्ट ने सोमवार को नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में एमओयू हुआ. इस समझौते के तहत भारत पोस्ट भुगतान बैंक (आइपीपीबी) झारखंड में वित्तीय समावेशन के साथ डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देगा. इसके लिए नाबार्ड इंडिया पोस्ट के काउंटर्स और आधारभूत संरचना […]

रांची : ग्राहकों के बीच वित्तीय समझ बढ़ाने के उद्देश्य से नाबार्ड और इंडिया पोस्ट ने सोमवार को नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में एमओयू हुआ. इस समझौते के तहत भारत पोस्ट भुगतान बैंक (आइपीपीबी) झारखंड में वित्तीय समावेशन के साथ डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देगा. इसके लिए नाबार्ड इंडिया पोस्ट के काउंटर्स और आधारभूत संरचना का इस्तेमाल बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाने पर करेगा.
समझौता ज्ञापन पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एके पाढी और झारखंड सर्किल की मुख्य डाक महाध्यक्ष एसएस कुजूर ने हस्ताक्षर किया. नाबार्ड की ओर से श्री पाढी ने कहा कि इंडिया पोस्ट का सीबीएस प्लेटफार्म काफी बड़ा है. इसके तहत नाबार्ड का लक्ष्य 8.31 करोड़ रुपये का सपोर्ट उपलब्ध कराना है. वहीं श्रीमती कुजूर ने कहा कि 408 डिजिटल साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है.
साप्ताहिक हाट, मंडियों और गांवों में डिजिटल लेनदेन सुविधा बढ़ाने पर काम किये जायेंगे. नाबार्ड की महाप्रबंधक एनी अलेक्जेंडर, डाक सेवाओं के निदेशक सत्यकाम, गुरुशरण राय बंसल, अपूर्वा गुप्ता, अमित कुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें