Advertisement
रांची : केंद्र की नीतियों के विरोध में आज बंद रहेंगे बैंक
रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मंगलवार को अधिकांश बैंकों में हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है. सोमवार को शहीद चौक स्थित कोऑपरेटिव बैंक के समीप बैंककर्मियों व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के […]
रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मंगलवार को अधिकांश बैंकों में हड़ताल रहेगी. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है.
सोमवार को शहीद चौक स्थित कोऑपरेटिव बैंक के समीप बैंककर्मियों व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के नेताओं ने बैंक विलय पर रोक लगाने, जनविरोधी बैंकिंग सुधार बंद करने, डूबे ऋणों की वापसी, डिफॉल्टरों पर कार्रवाई समेत अन्य मांगें की. एसबीआइ, प्राइवेट बैंक, क्षेत्रीय बैंक इस हड़ताल से बाहर रहेंगे.
केंद्र से बातचीत प्रक्रिया के चलते इस हड़ताल को कुछ बैंकों ने अपना समर्थन नहीं दिया है. बेफी झारखंड के मंत्री एमएल सिंह ने बताया कि विलय के खिलाफ दो बैंक यूनियन के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अधिकतर सरकारी बैंकों के कामकाज प्रभावित होंगे. मौके पर वाइपी सिंह, आरके सिंह, केआर चौधरी, अमन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement