रांची : भाजपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से कहा कि सोरेन परिवार ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी है, इसलिए उन जमीनों का हस्तांतरण निरस्त किया जाये. पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए ज्ञापन भी मुख्य सचिव को सौंपा है.
Advertisement
जमीन खरीद मामले में सोरेन परिवार को भाजपा ने घेरा
रांची : भाजपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से कहा कि सोरेन परिवार ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी है, इसलिए उन जमीनों का हस्तांतरण निरस्त किया जाये. पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए ज्ञापन […]
ज्ञापन में कहा गया है कि शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने गलत सूचनाओं के आधार पर सीएनटी एक्ट की धारा-46 का उल्लंघन कर कई डीड के जरिये सैकड़ों एकड़ भूमि का हस्तांतरण कराया है. रांची के हरमू थाना क्षेत्र में 40 से 45 डिसमिल जमीन का गलत तरीके से हस्तांतरण कर सोरेन परिवार ने सोहराय भवन का निर्माण कराया है.
एक्ट में स्पष्ट कहा गया है कि एक आदिवासी संबंधित उपायुक्त की अनुमति से दूसरे आदिवासी की भूमि तभी खरीद सकता है, जब वह विक्रेता के ही थाना क्षेत्र का निवासी हो. विक्रेता की भूमि का उचित मूल्य भी दिया जाये.
इसके बावजूद शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कल्पना मुर्मू, सीता मुर्मू, बसंत सोरेन के नाम से सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन विभिन्न जिलों में खरीदी गयी है. इनकी ओर से संबंधित थाना क्षेत्रों के निवासी होने के संबंध में गलत सूचना दी गयी है. झूठा शपथ पत्र देकर उपायुक्त की अनुमति प्राप्त करते हुए औने-पौने दाम पर भूमि का आदिवासियों से हस्तांतरण कराया गया है.
प्रतिनिधिमंडल ने सोरेन परिवार की ओर से खरीदी गयी जमीन से संबंधित कागजात भी मुख्य सचिव को सौंपे. साथ ही इस मामले में संपूर्ण हस्तांतरण को निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सांसद समीर उरांव, विधायक राम कुमार पाहन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement