लोहरदगा व मांडर में बूथ प्रभािरयों को िदया प्रशिक्षण
पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में मजबूती के साथ लड़ेगी, कार्यकर्ता पूरे दमखम से जुट जायें
मांडर (रांची) : आजसू पार्टी का उद्देश्य सिर्फ जनादेश लेना भर नहीं है. जनादेश मिलने पर उसका ऋण भी चुकता करना है. उक्त बातें आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कही.
वे शुक्रवार को सोसई आश्रम में पार्टी के मांडर विधानसभा स्तरीय बूथ प्रभारियों के प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने बूथ प्रभारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि सभी बूथ प्रभारी प्रत्येक बूथ में 25 चूल्हा प्रभारी बनायें. चूल्हा प्रभारी की जिम्मेवारी होगी कि वे प्रत्येक चूल्हा परिवार से समन्वय स्थापित कर उनसे सुख-दुख का रिश्ता जोड़ें और उनका चूल्हा कभी बुझे नहीं, इसमें भी अपनी भूमिका निभाएं.
श्री महतो ने कहा कि पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में मजबूती के साथ लड़ेगी और दो अंकों में जीत भी हासिल करेगी. पार्टी प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तरीय प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें बूथ स्तर पर चूल्हा प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी दे रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में जनता और युवा वर्ग को राजनीतिक रूप से जगाना है और झारखंड अलग राज्य के उद्देश्य को पूरा करना है. संचालन राजकुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह ने किया. मौके पर डॉ देवशरण भगत, सुबोध प्रसाद, अंजू देवी, हेमलता उरांव, कमलू साहू, दिनेश उपाध्याय, जितेंद्र उरांव, मुर्तजा आलम, यूसुफ अंसारी, अर्जुन साहू, एतवा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.