Advertisement
रांची : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में साली को जेल
रांची : अरगोड़ा थाने की पुलिस ने एमआर आकाश दीप को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में उसकी साली खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला एजी कॉलोनी की रहनेवाली है. जानकारी के अनुसार आकाश मूल रूप से गया के मानपुर का रहनेवाला था. रांची में हरमू मुक्तिधाम के समीप किराये […]
रांची : अरगोड़ा थाने की पुलिस ने एमआर आकाश दीप को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में उसकी साली खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला एजी कॉलोनी की रहनेवाली है.
जानकारी के अनुसार आकाश मूल रूप से गया के मानपुर का रहनेवाला था. रांची में हरमू मुक्तिधाम के समीप किराये के मकान में रहता था, जबकि उसकी पत्नी मायके में रहती थी. आकाश की मौत को लेकर अरगोड़ा थाना में 28 मई को केस दर्ज किया गया था. उसकी मौत का कारण चिकित्सकों ने जख्म और फंदे से लटकना बताया था, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान कर केस की जांच कर रही थी.
मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप उसकी साली और ससुराल के अन्य सदस्यों पर लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा मामले की जांच शुरू की थी. लेकिन इससे संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिल रहे थे. इस बीच सीडीआर में खुशबू के मोबाइल का लोकेशन घटना के दौरान आकाश के घर के आस-पास पाया गया था. दोनों के बीच संबंध होने की बात भी सामने आयी थी. इसके साथ ही खुशबू के खिलाफ साक्ष्य भी मिले थे. इसलिए पुलिस ने कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement