युवक ने सल्फास खा कर दी जान
बालूमाथ. पुराने बस स्टैंड के समीप शनिवार को एक युवक ने सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली. सल्फास खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर युवक जमीन पर लोट रहा था. बालूमाथ थाना के एएसआइ इंद्रदेव यादव ने उसे बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. उसकी पहचान हेरहंज थाना […]
बालूमाथ. पुराने बस स्टैंड के समीप शनिवार को एक युवक ने सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली. सल्फास खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर युवक जमीन पर लोट रहा था. बालूमाथ थाना के एएसआइ इंद्रदेव यादव ने उसे बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. उसकी पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हुंडी ग्राम निवासी शिव कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई. सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. लेकिन रिम्स ले जाये जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई प्रदीप साव ने बताया कि शिव कुमार का सुबह पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तनाव में आ कर उसने सल्फास खा लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










