11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्कानगड़ी : मवेशी लदे 14 ट्रक जब्त

पुलिस ने पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के समीप पकड़ा पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस मंगलवार की शाम पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के समीप से मवेशी लदे 14 ट्रकों को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के पास मवेशी लदे ट्रक खड़े हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां […]

पुलिस ने पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के समीप पकड़ा
पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस मंगलवार की शाम पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के समीप से मवेशी लदे 14 ट्रकों को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के पास मवेशी लदे ट्रक खड़े हैं.
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां गयी और सभी ट्रकों को जब्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सभी ट्रक थाने में खड़े थे. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी संतोष पांडेय ने बताया कि पशु चिकित्सा पदाधिकारी आयी हुई हैं. वह जांच कर जैसा रिपोर्ट देंगी उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ट्रक में लदे मवेशी दुधारू, उनके बच्चे भी हैं
इस संबंध में ट्रक के साथ चल रहे बाड़ू यादव ने बताया कि ट्रक में लदे सभी मवेशी दुधारू व उनके बच्चे हैं. जिन्हें दिलदार नगर (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) से पशु मेला से खरीद कर बंगाल के खटाल में ले जाया जा रहा है.
14 ट्रक में करीब 140 भैंस व उनके बच्चे हैं. दो दिनों से बिना खाये-पीये पड़े हैं. बाढ़ू यादव ने बताया कि ये मवेशी अवैध नहीं हैं. उसके पास सारे वैध कागजात हैं. उसने प्रशासनिक अधिकारियों से मवेशियों को छोड़ देने का आग्रह भी किया. कहा कि पांच घंटे से मवेशी भूखे-प्यासे ट्रक में पड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें