Advertisement
रांची : दवा लौटाने को लेकर विवाद के बाद संचालक ने दुकान बंद की
रांची : सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल परिसर में खुले जन औषधि केंद्र के संचालक ने मंगलवार को दुकान बंद कर दी. सुबह में एक मरीज के साथ विवाद के बाद संचालक ने शटर गिरा दिया. सीसीएल मुख्यालय के एक अधिकारी ने गांधीनगर अस्पताल में इलाज के बाद जन औषधि केंद्र से दवा ली. दवा लेकर […]
रांची : सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल परिसर में खुले जन औषधि केंद्र के संचालक ने मंगलवार को दुकान बंद कर दी. सुबह में एक मरीज के साथ विवाद के बाद संचालक ने शटर गिरा दिया. सीसीएल मुख्यालय के एक अधिकारी ने गांधीनगर अस्पताल में इलाज के बाद जन औषधि केंद्र से दवा ली. दवा लेकर डॉक्टर के पास गये, तो डॉक्टर ने कहा कि जन औषधि केंद्र की दवा नहीं चलेगी. इसके बाद अधिकारी दवा लौटाने के लिए दुकान पहुंचे. दुकानदार ने कहा कि बार-बार ऐसा हो रहा है. दवाएं लौटायी जाती हैं, इससे परेशानी होती है.
इसके बाद दुकानदार और अधिकारी में विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर संचालक ने दुकान का शटर गिरा दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन का काम देख रहे डॉ वीके सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने समझाने की कोशिश की. डॉ सिंह ने बताया कि चिकित्सकों से बात की गयी है. उन्होंने कहा कि दुकानदार से दुकान खोलने का आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement