अनगड़ा : जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सोमवार को सुरसू, टाटी व जोन्हा पंचायत क्षेत्र के 36 गांव-टोलों में 3325 परिवारों के साथ सीधा संवाद किया. चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, बिजली, राशन, पेंशन सहित मूलभूत समस्याओं को रखा.
Advertisement
कई लोगों ने ली आजसू की सदस्यता
अनगड़ा : जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने सोमवार को सुरसू, टाटी व जोन्हा पंचायत क्षेत्र के 36 गांव-टोलों में 3325 परिवारों के साथ सीधा संवाद किया. चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने पेयजल, आवास, बिजली, राशन, पेंशन सहित मूलभूत समस्याओं को रखा. सुदेश ने कहा कि गरीबों के जीवन […]
सुदेश ने कहा कि गरीबों के जीवन के समग्र विकास की तैयारी चल रही है. बुनियादी सुविधा सभी तक पहुंचे, इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. मौके पर दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ, राजेंद्र शाही, शंकर बेदिया, अमर सिंह मुंडा, छुटुलाल बेदिया, सीताराम साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर, वन विश्रामागार गुड़ीडीह में आजसू पार्टी के मिलन समारोह में विभिन्न दलों के पांच दर्जन समर्थकों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इनमें लक्ष्मण महतो, प्रदीप महतो, बंधना उरांव, संतोष उरांव, धनीराम बेदिया, संजय कच्छप, दिनेश बेदिया, विनोद भोगता, नरसिंह उरांव, विश्वनाथ बेदिया सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement