11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद संजय सेठ ने सांसद मद से होचर और सुकुरहुट्टू गांव को दी सड़क की सौगात

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज कांके के होचर और सुकुरहुट्टू गांव में सांसद मद से बनने वाले 10 पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद संजय सेठ के सांसद निधि से 45 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जायेगा. कांके प्रखंड के ग्राम होचर के कदम टोली में दुर्गा हनुमान […]

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज कांके के होचर और सुकुरहुट्टू गांव में सांसद मद से बनने वाले 10 पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया. सांसद संजय सेठ के सांसद निधि से 45 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जायेगा. कांके प्रखंड के ग्राम होचर के कदम टोली में दुर्गा हनुमान मंदिर से आनंद महतो के घर तक फेवर ब्‍लॉक पथ का निर्माण, मनबोध मुंडा के घर से शंकर साहू के घर तक, अशोक साहू के घर से बालेश्वर साहू के घर तक पीसीसी का निर्माण का शिलान्‍यास किया.

साथ ही रामेश्वर साहू के घर से मुंडा जी के घर तक, तपेश्वर साहू के घर से विशेश्वर साहू के घर तक पीसीसी, पुराने नदी होचर के भवानी शंकर के घर से चिराग के घर तक, नीचे टोली में गुरु साहू के घर से प्रकाश साहू के घर तक पीसीसी, सुकुरहुटू में श्मशान घाट के गेट के सामने पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा सड़क के निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखना आपकी जवाबदेही है. सड़क अच्छी बने और लोगों को इसका लाभ मिले. इस अवसर पर कांके के विधायक जीतू चरण राम, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, महामंत्री नरेंद्र कुमार, नसीब लाल महतो, अनिल टाइगर, समरी लाल, बेनू साहू, सुनीता देवी, हरीनाथ साहू, थानों मुंडा संजय साहू संजीव साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें